रामपुर, अक्टूबर 3 -- रामपुर,संवाददाता। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने गुरूवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना कर श्री राम चौक का उदघाटन किया। इसके साथ ही रामपुर को प्रदेश का पहला और भव्य श्री राम चौक प्राप्त हुआ है। यह चौक न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थापत्य कला का भी उत्कृष्ट नमूना बनकर उभरा है। राजस्थानी पत्थरों पर की गई बारीक कारीगरी इसकी भव्यता को चार चांद लगा रही है। विशेष रूप से जयपुर के कारीगरों द्वारा तैयार किया गया यह चौक दर्शकों को आध्यात्मिक अनुभव करा रहा है। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह केवल एक चौक नहीं, हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। वर्षों से जनता इसकी मांग कर रही थी, और आज यह सपना साकार हुआ है। उन्होंने आगे यह भी बताया कि श्री राम चौक को एक धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना...