कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार, निज संवाददाता। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने केवी झा कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के निवारण हेतु 9 सूत्री मांग पत्र प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिंह को सौंपा। पूर्व जिला अध्यक्ष ने मांगों की चर्चा करते हुए बताया कि महाविद्यालय परिसर में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी होती है। शौचालय की नियमित सफाई और रखरखाव का अभाव है। साइकिल स्टैंड में उचित देखरेख का अभाव है और गर्ल्स कॉमन रूम में छात्राओं के लिए बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है। लाइब्रेरी में पर्याप्त किताबों की व्यवस्था एवं उसका आधुनिकरण करने की ओर भी प्राचार्य का ध्यान आकर्षित कराया गया। मौके पर विशाल रमानी, शुभम पासवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...