मथुरा, दिसम्बर 25 -- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती कैलाश नगर स्थित सुखदेव पार्क में मनाई गई। जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्रपट पर माल्यार्पण अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर निगम के उपसभापति मुकेश सारस्वत ने कहा कि अटलजी का जीवन दर्शन, उनके आदर्श, पावन स्मृतियां और उनका विचार-पथ सदैव हमें राष्ट्रसेवा के मार्ग पर अग्रसर करता रहेगा। वह वास्तव में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे। पवन शर्मा ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ देश के सभी युवाओं के लिए एक आदर्श हैं। बृजभूषण मिश्रा ने कहा कि राजनीति करने के इच्छुक युवाओं के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन एक आदर्श है। उन्हें उसका अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर हरि शर्मा, एमडी व्यास, विजय गुप्ता, योगेश गौतम, सुंदर सिंह, रामकृष...