नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 2 नवंबर की रात को इतिहास रच दिया। भारतीय टीम पहली बार आईसीसी वुमेंस क्रिकेट विश्व कप की चैंपियन बनी। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर खिताबी जीत हासिल की और भारत चौथा ऐसा देश है, जिसने वनडे विश्व कप जीता है। अभी तक 12 में से सात बार ऑस्ट्रेलिया ने 4 बार इंग्लैंड ने और एक बार न्यूजीलैंड ने वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया था। भारतीय महिला टीम के गौरवमयी पल पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खुश नजर आए। उन्होंने महिला क्रिकेटरों की आने वाली जेनरेशन को भी मोटिवेट किया। सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की जीत पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, "1983 के विश्व कप ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार क...