जमशेदपुर, दिसम्बर 11 -- जमशेदपुर,संवाददाता रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की ओर से हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट का शुभारंभ बुधवार सुबह 11 बजे कदमा स्थित भारतीय मध्य विद्यालय में किया गया। परियोजना का उद्देश्य विद्यालय के बुनियादी ढांचे में सुधार कर छात्रों के लिए बेहतर और प्रेरणादायक शिक्षण वातावरण तैयार करना है। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुंदर स्वागत गीत से हुई। कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन अंजनी निधि ने सधे और उत्कृष्ट तरीके से किया, जिससे पूरा आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अशोक झा ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी ने अपने संबोधन में शिक्षा और समुदाय विकास में रोटरी क्लब के योगदान की सराहना की। इसके पश्चात पौधरोपण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य गणमान्य व्...