नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- निसान इंडिया के लिए भारतीय बाजार का सफर लगातार मुश्किल होता जा रहा है। एक तरफ जहां कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल मैग्नाइट बेहतर सेल्स के साथ कंपनी को आगे तो बढ़ा रही है, लेकन वो सेल्स में बूस्ट नहीं ला पा रही। तो दूसरी तरफ, उसकी लग्जरी कार एक्स-ट्रेल एक भी ग्राहक को अपनी तरफ नहीं खींच पा रही। दरअसल, सितंबर में फिर इस प्रीमियम कार की एक भी यूनिट नहीं बिकी। इस इस कार के लिए लगातार चौथा महीना है जब इसे एक भी ग्राहक नहीं मिला। कंपनी इसे सिर्फ सिंगल वैरिएंट में बेचती है, जो फुली लोडेट फीचर्स के साथ आता है। ये कार 7-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है। इसमें 7-एयरबैग के साथ कई वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 49.92 लाख रुपए है। निसान एक्स-ट्रेल की इस साल की सेल्स की बात करें तो जनवरी में इसकी 0 यून...