जौनपुर, जनवरी 20 -- जौनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के संगोष्ठी भवन में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर युवा संवाद कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर संघ की 100 वर्ष की यात्रा को दर्शाती एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक देखा। मुख्य वक्ता आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की नींव युवाओं के संस्कार, अनुशासन और सतत अभ्यास में निहित है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, विज्ञान और योग जैसी भारतीय परंपराएं मानव सभ्यता की सबसे प्राचीन धरोहर हैं। जिसे आज 21वीं सदी में पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। योग भले ही हजारों वर्ष पुराना हो, लेकिन आज विकसित देशों को भी इसकी आवश्यकता महसूस हो रही है। यह भारत की उस ...