रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। भारतीय तटरक्षक बल में करियर की संभावनाओं और अवसरों के बारे में जानकारी के लिए सोमवार से रांची के स्कूल और कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम चलेगा। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ की पहल पर भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारी स्कूलों में कार्यक्रम करेंगे। राम टहल चौधरी विद्यालय, ओरमांझी में सुबह 10 बजे से इसकी शुरुआत होगी। इसके बाद एसएस मेमोरियल कॉलेज, कांके में 12 बजे, लाला लाजपत राय स्कूल, पुंदाग में 1 बजे और गोस्सनर कॉलेज में 2 बजे से संगोष्ठी आयोजित की गई है। इस अवसर पर संजय सेठ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। यह जागरुकता अभियान शहर के 50 स्कूल-कॉलेजों में 20 जुलाई तक चलेगा। इसमें आवेदन करने की प्रक्रिया, योग्यता, प्रवेश परीक्षा और इसमें मिलनेवाले लाभों के बारे में छात्रों को बताया जाएगा। संजय सेठ ने कह...