नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 35 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 44.1 ओवर में दो विकेट पर 282 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारतीय फील्डर्स ने चार कैच छोड़े, जिसमें लिचफील्ड का कैच दो बार छूटा, जबकि मूनी और एलिस पैरी को एक एक बार जीवनदान मिला। 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए कप्तान अलिसा हीली और फीबी लिचफील्ड की सलामी जोड़ी ने 45 रन जोड़े। सातवें ओवर में क्रांति गौड़ ने अलिसा हीली (27) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। एलिस पेरी 30 रन पर रिटायर हर्ट हुई। ऑस्ट्रेलिया...