जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने अपने आवास में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती मनाई।पोद्दार ने बताया कि महाराजा अग्रसेन समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक हुए। उन्होंने राज्य के लोगों से अपील की थी कि प्रत्येक नागरिक उस राज्य में आने वाले सभी गरीब लोगों को एक रुपया व एक ईंट देकर उन्हें अपने समकक्ष खड़ा करे। इस प्रकार आगत गरीब जनमानस से प्राप्त अनेक ईंटों से अपना घर बना लेते थे और प्राप्त धन से अपना व्यापार करते थे। जयंती मनाते समय परिवार के लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...