नई दिल्ली, जनवरी 11 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया। भारतीय टीम को हर्षित राणा ने पहली सफलता दिलाई। उन्होंने हेनरी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। न्यूजीलैंड के लिए पहले विकेट के लिए हुई ये साझेदारी काफी यादगार बन गई है क्योंकि 2019 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने विदेशी सरजमीं पर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इससे पहले 2019 क्रिकेट विश्व कप के ...