प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 22 -- प्रतापगढ़। चिलबिला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार को गणित दिवस के उपलक्ष्य में गणित प्रदर्शनी लगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि कुमार गुप्ता ने विद्यार्थियों की ओर से तैयार किए गए गणितीय मॉडलों एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गणित केवल अंकों का विषय नहीं, बल्कि तर्क, नवाचार और जीवन में सही निर्णय लेने की आधारशिला है। उन्होंने विद्यार्थियों को गणित के प्रति रुचि बढ़ाने और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन सिंह, श्रीरामलीला सेवा समिति के संस्थापक घनश्याम वैश्य, मुरारी वैश्य व आचार्यगण, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...