नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- पाकिस्तान टीम के मेंटॉर सरफराज अहमद ने भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों पर मैदान पर 'अनैतिक' आचरण करने और गलत इशारे करने का गंभीर आरोप लगाया है। रविवार को पाकिस्तान की टीम ने भारत को 191 रनों से हराया और दूसरी बार अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया। दुबई में खेले गए फाइनल के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज अपशब्द बोल रहे थे और जरूरत से ज्यादा जश्न मना रहे थे, जिस पर भारतीय बल्लेबाजों आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यंवशी ने प्रतिक्रिया दी। इस दौरान वैभव ने पाकिस्तानी गेंदबाज को अपने जूते की ओर इशारा करके कुछ कहा, जिससे सरफराज चिढ़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डगआउट में बैठे सरफराज अहमद अपने खिलाड़ियों को निर्देश देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में सरफराज ने कहा, "जाहिलों की तरह जाहिल नहीं हो...