नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- भारतीय क्रिकेट में आज से एक नया युग परिवर्तन हुआ है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 15 साल में एक भी बार ऐसा नहीं हुआ था, जब भारत की प्लेइंग इलेवन में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्पिनर आर अश्विन में से कम से कम एक खिलाड़ी नहीं रहा। नवंबर 2010 में भारत ने आखिरी होम टेस्ट खेला था, जब इनमें से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं था और अब अक्तूबर 2025 में ऐसा फिर से हुआ है, जब विराट, रोहित और अश्विन में से कोई भी होम टेस्ट में नहीं खेल रहा। नवंबर 2025 में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेलने उतरी थी। उस समय तक विराट, रोहित और अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। 2011 में विराट और अश्विन ने और 2013 में रोहित ने टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद से इनमें से कोई न कोई एक खिलाड़ी हर ...