आगरा, दिसम्बर 20 -- अमेरिका स्थित आनंद उत्सव मंदिर और अमेरिकन हिन्दू एसोसिएशन के सचिव बाबा अनल तथा मधु अम्मा की अगुवाई में चल रही सनातन संपर्क यात्रा शुक्रवार को जनपद कासगंज पहुंची। इस दौरान यात्रा का प्रमुख पड़ाव कासगंज की पावन तीर्थ नगरी सोरों जी रहा, जहां दोनों ने भगवान वराह मंदिर एवं बटुकनाथ मंदिर में विधिवत दर्शन-पूजन किया। शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत कासगंज नगर में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म, सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र के कल्याण के लिए आहुतियां दी गईं। यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं और प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए बाबा अनिल ने कहा कि आज के भौतिकतावादी और उपभोक्तावादी युग में व्यक्ति अपने मूल्यों, संस्कृति और आत्मिक शांति से दूर होता जा रहा है। सनातन संपर्क यात्रा का उद्देश्य लोगों क...