खगडि़या, सितम्बर 4 -- खगड़िया । नगर संवाददाता उत्तर बिहार के भारतीय किसान संघ शाखा खगड़िया के बैनर तले प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार देव एवं जिला मंत्री निरंजन कुमार के नेतृत्व में मंगलवार की देर शाम खगड़िया के स्टेशन रोड स्थित व्यापार भवन में मजदूर किसान के सहयोग से मजदूर किसान के भगवान बलराम की भावपूर्ण जयंती मनाई गई। जिसमें सैकड़ों मजदूर किसान उपस्थित हुए। मौके पर नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, प्रखंड ग्राम समिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता, पुष्प लाल सिंह, सुधांशु कुमार, खगड़िया के मजदूर किसान देवेंद्र सदा, इंदल पासवान, मदन सदा, लालो सदा, पवन सदा, वीरेंद्र महतो, मंटू सिंह, फूल सिंह, पप्पू सदा, नवल सदा, सुबोध सिंह, किरण देव, महादेव, गणेश महतो, हरी सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...