बदायूं, अगस्त 30 -- भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में बलराम जयंती एवं हल पूजन का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिओम पाराशरी ने हलधर नाम से विख्यात बलराम के विषय में सभी को विस्तार से अवगत कराया। भारतीय किसान संघ के प्रांतीय मंत्री अभिमन्यु कुमार सिंह ने किसानों के लिए हल का महत्व बताया। जिसका आदिकाल से पूजन होता आ रहा है। आधुनिकता की दौड़ में किस हल को भूलता जा रहा है। आधुनिकता की दौड़ में हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए और बचाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने होंगे। कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार, प्रांतीय महामंत्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष हरवंश पहलवान, प्रांतीय मंत्री अभिमन्यु प्रताप सिंह, दुष्यंत शर्मा, लायक सिंह वर्मा, मान सिंह यादव, विनय तोम...