जमशेदपुर, दिसम्बर 26 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज पार्टी कार्यालय साकची में हर्षोल्लास के बीच झंडोत्तोलन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं विभिन्न जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के लाल झंडे के झंडोत्तोलन के साथ हुई, जिसके बाद इंकलाब जिंदाबाद और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। झंडोत्तोलन के पश्चात शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने देश की आज़ादी, मजदूरों, किसानों और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए अपना जीवन समर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...