पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद के तत्वावधान में स्थापना संघर्ष एवं शहादत के 100 गौरवशाली वर्ष का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देव आनन्द ने की। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रमोद प्रभाकर ने समारोह का उद्घाटन किया। प्रमोद प्रभाकर ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी स्थापना काल से पूर्व स्वतंत्रता आन्दोलन में मजदूर-किसान सहित समाज के आखिरी पायदान पर खड़े आवाम की लड़ाई को आन्दोलन का हिस्सा बनाया और आजादी के बाद समाजवादी समाज के निर्माण के लिए लोक-हित नीतियां बनाने में सरकार की मदद की। देव आनन्द ने कहा कि आज इकॉनोमी का क्षेत्र कारपोरेट द्वारा और सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र फिरका परस्त ताकतों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। इसका मुकाबला मजदूर-क...