जामताड़ा, दिसम्बर 26 -- भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का 100 स्थापना वर्षगांठ समारोह आज नाला, प्रतिनिधि भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी द्वारा पीडब्ल्यूडी परिसर में समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग स्थित डाक बंगला परिसर में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। इस दौरान पार्टी नेता कन्हाई माल महाड़िया ने तैयारी का अवलोकन किया। इसकी जानकारी देते हुए पार्टी के जिला सचिव कन्हाई चंद्र माल पहाड़िया ने कहा कि सीपीआई अपनी स्थापना का 100 वर्षगांठ मना रहा है। शनिवार को उक्त कार्यक्रम में राज्य सचिव महेंद्र पाठक, पश्चिम बंगाल के नेता सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तापस सिन्हा सहित अन्य शीर्ष स्तरीय नेता शिरकत करेंगे। समारोह की शुरुआत विशाल रैली से होगी। जो गोपालपुर से कार्यक्रम स्थल तक ...