नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट से उबर गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उप कप्तान के रूप में टीम में वापसी करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इस कारण वह गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट और मौजूदा वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए। भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं, माना जाता है कि उन्होंने अपनी फिटनेस प्रोग्रेस से सीओई मैनेजरों को प्रभावित किया है और संभावना है कि उन्हें जल्द ही पूरी तरह से ठीक कर दिया जाएगा। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ''गिल पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उप कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।'' भारत और द...