सहारनपुर, सितम्बर 11 -- भारतीय उद्योग किसान व्यापार मण्डल का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष नुसरत साबरी के नेतृत्व में वाणिज्य कर विभाग सहारनपुर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 धीरेन्द्र प्रताप सिंह से मिला और केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जूते-परिधान पर जीएसटी 5% करने के निर्णय का स्वागत करते हुए संगठन ने लोहे से बने फर्नीचर, अलमारी, प्लास्टिक फर्नीचर, कूलर, वॉशिंग मशीन तथा लकड़ी/हैंडीक्राफ्ट वस्तुओं पर भी जीएसटी दर 5% करने की मांग की। संगठन का कहना है कि इससे गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। प्रतिनिधिमंडल में युनुस अन्सारी, कनिष्क जैन, स. राजिन्द्रपाल सिंह, मोनू ठाकुर, पवन शर्मा, राव अबरार, मौ. नफीस, शाह नवाज, शाह जमा एडवोकेट, मौ. आदिल, मौ. जुबेर, सन्दीप पंवार, मौ. दा...