मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में सिद्ध गायत्री पीठ शांति कुंज, हरिद्वार में जल रही अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथ यात्रा जो पूरे भारत में जन जन तक जायेगी। वह तीर्थनगरी शुकतीर्थ के भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम पहुंची जहां पीठाधीस्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने ज्योति और कलश का विधिवत पूजन किया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि हमारी भारतीय जीवन और संस्कृति में गायत्री मंत्र का बहुत बड़ा प्रभाव है। गायत्री मंत्र भारतीय अस्तित्व का प्राण है, जो जन जन को बौद्धिक चेतना प्रदान कर उसके मन और हृदय में वास्तविक शांति प्रदान करता है। वेदमाता गायत्री विश्व के कोटि कोटि आराधको के दैहिक, दैविक और भौतिक तापों को दूर करने का सशक्त साधन है। उन्होंने कहा कि युगपुरुष आचार्य श्र...