नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Xiaomi के भारतीय यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में अपने पॉपुलर स्मार्टफोन्स के लिए HyperOS 3 अपेडट जारी कर दिया है। दरअसल, Xiaomi आखिरकार भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपना लेटेस्ट HyperOS वर्जन ला रहा है। कंपनी ने पहले HyperOS 3 अपडेट को ग्लोबली रोलआउट किया था, और अब, भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra यूजर्स को भी ऑफिशियली यह अपडेट मिल रहा है।HyperOS 3 भारत में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra पर आया: जानें क्या है खास कंपनी ने अभी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक अनाउंसमेंट शेयर किया है जिससे कंफर्म हुआ है कि हाइपरओएस 3 अपडेट अब Xiaomi 15 सीरीज मॉडल पर आना शुरू हो गया है। इसमें बेस Xiaomi 15 और फ्लैगशिप Xiaomi 15 Ultra मॉडल शामिल हैं। बता दें, कंपनी ने अक्टूबर के आखिर में इन प्रीमियम ड...