अररिया, जनवरी 25 -- अररिया, निज संवाददाता भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती पर जदयू नेताओं ने उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।शनिवार को जिला परिषद डाकबंगला में जिला जदयू ने बिहार के माटी के लाल, दलित,वंचित एवं शोषितों की आवाज,भारत रत्न,जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की 102 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें नमन किया।समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल ने की।जबकि संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार राय ने किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी और पूर्व मंत्री नौशाद आलम शामिल हुए।अतिथियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कर्पूरी जी ने अपना सारा जीवन दलित,शोषित एवं वंचितों के उत्थान में न्योछावर कर दिया। उनका सप...