वाराणसी, जनवरी 15 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के सालाना सांस्कृतिक उत्सव 'काशीयात्रा' का आगाज गुरुवार को बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा। भारतरत्न पं. रविशंकर के शिष्य और प्रख्यात संतूर वादक पं. तरुण भट्टाचार्य अपनी प्रस्तुतियों से काशीयात्रा का शुभारंभ करेंगे। आयोजन 16 से 18 जनवरी तक चलेगा। गुरुवार को उद्घाटन समारोह के बाद पं. तरुण भट्टाचार्य का संतूर वादन होगा। पं. भट्टाचार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्यात संतूर वादक हैं। इनके बाद तारापद रजक और टीम छऊ नृत्य का प्रदर्शन कर भारत की विविधता भरी संस्कृति के दर्शन कराएंगे। इस वर्ष काशीयात्रा का मुख्य आकर्षण अंतरराष्ट्रीय ग्रैफिटी कलाकार डॉक्टर टॉय और जर्मनी के सितार वादक सेप्पे सितार होंगे। देशभर के संस्थानों से शामिल हो रहे 1800 से ज्यादा प्रतिभागी काशी...