रामगढ़, दिसम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। भारतमाला परियोजना से ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो तक बन रहे एक्सप्रेसवे निर्माण में सर्विस रोड की मांग को लेकर हेमतपुर गांव में ग्रामीणों की बैठक पूर्व मुखिया बजरंग कुमार महथा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित बरवाडीह, धमनाटांड, हिसिमदाग आदि गांव के दर्जनों ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण पर आपत्ति जताते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे सड़क निर्माण से कई गांव एक दूसरे से कट गया है। गोमती नदी स्थित श्मशान घाट जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया जा रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों को शवों के अंतिम संस्कार करने में परेशानी होगी। अगर श्मशान घाट जाने वाले सड़क पर सर्विस रोड नहीं बनाया गया तो श्मशान घाट तक लोग नहीं पहुंच पाएंगे। इसी रास्ते से होकर गोमती नदी स्थित छठ घाट व एक टोला क...