गंगापार, अक्टूबर 5 -- भारतगंज त्रिमुहानी स्थित रामलीला मंच पर सोमवार रात्रि से रामलीला का शुभारंभ होगा। रह मंचन प्रतिदिन होगा और 17 अक्टूबर (शुक्रवार) को पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ऋषभ केशरी ने जानकारी दी कि भारतगंज की रामलीला पुरानी परंपरा का प्रतीक है, जो आज भी लोगों की आस्था, मर्यादा और संस्कारों को एक सूत्र में पिरोती है। उन्होंने कहा कि आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। व्यवस्थापक सीताराम ने बताया कि मंच सज्जा, प्रकाश व्यवस्था और ध्वनि प्रणाली को विशेष रूप से आकर्षक बनाया गया है। वहीं कमेटी के सदस्य गोपाल जी, रविभूषण द्विवेदी, अभिषेक केशरी सहित पूरी टीम मंचन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...