हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- बरही, प्रतिनिधि। भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडे ने की। शिक्षक और छात्र छात्राओं ने दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।आचार्य संजीव कुमार ने छात्र छात्राओं को बताया कि मदन मोहन मालवीय ने शिक्षा के साथ भारतीय संस्कार और संस्कृति के उत्थान के लिए हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने प्रधानमंत्री काल में देश को उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम किया। आचार्य अनमोल शिवम ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता यह चंदन की भूमि है का पाठ किया। आचार्य विनीता ने उनकी राजनीतिक जीवन की चर्चा की। आचार्य जूली ने अ...