सीतामढ़ी, जनवरी 14 -- सुरसंड। सीतामढ़ी सदर अस्पताल में इलाजरत एक महिला के फर्द बयान पर सुरसंड थाना में मारपीट के आरोपों के तहत एफआईआर की गई है। नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड 14 निवासी पीड़िता सोनालिका कुमारी ने एफआईआर में अपने देवर सीतेश चौबे, देवरानी गुड़िया देवी, देवर के पुत्र हर्षराज, सास भवन देवी और सोनबरसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव निवासी देवर के ससुर लालबाबू ठाकुर को नामजद आरोपी बनाया है। पीड़िता के अनुसार, एक जनवरी की सुबह सभी आरोपी उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। इसी दौरान लोहे के रॉड से हमला कर उनके पति सुमन चौबे को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पति को बचाने के दौरान उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उनके सोने की कान की बाली और नाक की कील भी छीन ली। घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पह...