ग्वालियर, अक्टूबर 18 -- मध्य प्रदेश में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। रिश्ते की एक भाभी ने अपने देवर को ही हनी ट्रैप में फंसा लिया। भाभी ने उसे अपनी सहेली के साथ दोस्ती कराने के बहाने बुलाया था। भाभी ने अपनी सहेली के साथ रेप का आरोप लगाते हुए देवर से 10 लाख रुपए की मांग कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। ग्वालियर में मुरैना के एक युवक को उसकी रिश्ते की भाभी ने अपनी सहेली से दोस्ती कराने बुलाया। फिर दोनों को एक रूम में भेज दिया। बाद में सहेली का दोस्त और भाभी रूम में आ धमकी। उन्होंने रेप का आरोप लगाते हुए 10 लाख रुपए की मांग की। इतना ही नहीं युवक से उसके 8 हजार रुपए, मोबाइल, फोन-पे का पिन नंबर और बाइक छीन ली। घटना गोवर्धन कॉलोनी गोला का मंदिर की है। रुपयों के इंतजाम का कहकर युवक उनके चंगुल...