गंगापार, सितम्बर 24 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। रिश्ते में भाभी लगने वाली महिला के साथ ठुमके लगाना युवक को काफी महंगा साबित हुआ। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले गई, हवालात में डाल दिया। सोमवार की रात को तरहार इलाके के एक गांव में दुर्गा पूजा का कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान डीजे की धुन पर कुछ युवक व युवती डांस कर रहे थे, इसी बीच एक युवक भी पहुंच गया, रिश्ते में लगने वाली भाभी का हाथ पकड़ कर डांस करने लगा। इस दृश्य को जैसे ही महिला के सगे देवर ने देखा वह विरोध करते हुए युवक को गाली बकने लगा। मामला बढ़ता देख दुर्गा पूजा में शामिल रहे लोग वहां से खिसक लिए, महिला के देवर व डांस कर रहे युवक के बीच जमकर हाथापाई हुई। डांस करने वाला युवक तैस में घर पहुंच तमंचा लेकर आ गया। युवक पर निशाना साध फायर करने की कोशिश की, तो मौजूद लोगों के युवक के हाथ में तमंचा...