बड़वानी, सितम्बर 26 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां प्रेम में अंधे एक भाई ने अपने सगे भाई को ही रास्ते सा हटा दिया। यहां युवक को उसकी पत्नी और सगे छोटे भाई ने मिलकर मार डाला। पुलिस ने बताया कि आपस में प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने युवक को कई बार शराब पिलाने के बाद पत्थर से कूंचा, कार से घसीटा और आखिर में नहर में फेंक दिया। इसस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बड़वानी के राजपुर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आयुष अलावा ने बताया कि अजय पवार (21) की हत्या के मामले में उसकी पत्नी छाया (19) और सगे भाई सुमित (18) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कल न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया। इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 20 सितंबर की सुबह राजपु...