चंदौली, अक्टूबर 3 -- चकिया। कोतवाली क्षेत्र के मझराती बंधी में बीती रात भाभी को उसके मायके छोड़ने आए 22 वर्षीय देवर बद्रीनारायण ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेंड़ में साड़ी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मंझराती बंधी निवासी सुबाष कोल की पुत्री रोशनी की शादी कुछ वर्ष पूर्व सोनभद्र के रावर्टसगंज थाना क्षेत्र के चिरुई गांव निवासी भगवान दास से हुई थी। जहां बाद में भगवानदास की मौत हो गई थी।नवरात्रि में भगवान दास का छोटा भाई बद्रीनारायण अपनी भाभी रोशनी को उसके मायके मझराती बंधी छोड़ने आया था। बुधवार की सायं नशे में धूत बद्रीनारायण भाभी रोशनी को अपने साथ अपने गांव ले जाने की जिद करने लगा। जिसको लेकर दोनों के बीच में नोक झोंक हुई। बुधवा...