संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को बवाल मच गया। कमाने के लिए बाहर गए यहां के एक व्यक्ति की पत्नी से मिलने के लिए दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाला उसी गांव का एक युवक रात में चोरी छिपे पहुंचा था। वह महिला के कमरे में घुसा ही था कि महिला के देवर की नजर उस पर पड़ गई। देवर ने शोर मचा दिया। उसने सोचा कि भैया तो कमाने बाहर गए हैं। फिर भाभी के कमरे में रात में कौन घुसा है? वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। देवर का चिल्लाना सुनकर हंगामा मच गया। पकड़े जाने के डर से मिलने आया शख्स भागने लगा। वह दूसरी मंजिल से कूद गया। इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया और कूल्हा भी टूट गया। हड्डी टूट जाने के चलते युवक भाग नहीं सका। वह जहां गिरा वहीं पड़े-पड़े दर्द से कराहने लगा। शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे।...