रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- भानियावाला के वार्ड 10 में 12 दिनों के बाद पानी की सप्लाई शुरू हो गई है। जिससे लोगों को राहत मिली है। लाइन क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्रवासी परेशान थे। जिसको लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि लगातार जलसंस्थान के अफसरों से शिकायत कर रहे थे। जल संस्थान की टीम ने गुरुवार दोपहर क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त किया। जिसके बाद वार्ड में पानी की आपूर्ति शुरू हो गई। स्थानीय निवासियों ने कहा कि लंबे समय से वे पानी की किल्लत झेल रहे थे। अब त्योहार से पहले पेयजल आपूर्ति शुरू होने से बड़ी राहत मिली है। सुलोचना देवी, चंद्र मोहन रावत, विनय भगत, पिंकी रावत ने कहा कि पानी की लाइन पुरानी होने से दिक्कत आ रही है। सभासद ईश्वर रोथान ने कहा कि पानी लोगों की पहली जरूरत है। समस्या का समाधान करवाना उनकी जिम्मेदारी है। जल संस्थान के अवर अभियंता ने ...