मिर्जापुर, सितम्बर 7 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। भाद्रपद पूर्णिमा तिथि पर जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में हजारों दर्शनार्थियों ने दर्शन पूजन किया। रविवार की भोर से ही विंध्य धाम तक की सभी गलियों में भक्तों से गुलजार हो गईं। मंदिर की छत पर विधिवत पूजन अनुष्ठान के साथ गुंबद की परिक्रमा का दौर अनवरत चलता रहा। पूर्णिमा तिथि के एक दिन पूर्व से ही विंध्याचल धाम में दर्शन पूजन करने के लिए दर्शनार्थियों का आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया। विंध्यधाम क्षेत्र के सभी होटल धर्मशाला में श्रद्धालु रुके रहे। रविवार की भोर में गंगा स्नान करने के बाद मंदिर पहुंच कतार में खड़े हो गए। मंगला आरती के उपरांत माता के दरबार में आस्थावानों के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ। डलिया में नारियल, चुनरी माला-फूल, रोरी, रक्षा लाचीदाना, कपूर लिए भक्त मां के दरबार में...