भागलपुर, अगस्त 21 -- भादो अमावस्या उत्सव मेला कल से, होंगे मंगलपाठ व भजन कार्यक्रम फोटो चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में दो दिवसीय उत्सव मेला श्री धोली सती दादी मंदिर में भी आयोजन की तैयारी जारी भागलपुर, वरीय संवाददाता। चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर में 22 अगस्त से दो दिवसीय भादो अमावस्या उत्सव मेला की शुरुआत होगी। उत्सव में अलौकिक शृंगार, अखंड ज्योति, सवामणी, छप्पन भोग, चुनरी उत्सव, मेहंदी उत्सव, गजरा उत्सव, मंगल पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन होगा। यह जानकारी बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में मंदिर प्रबंधन ने दी। 22 अगस्त को महामंगल पाठ, ज्योत एवं भजन कीर्तन होगा। 23 अगस्त को महाभिषेक, जात एवं पूजा, मंगला आरती प्रसाद वितरण किया जाएगा। दादी जी सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल खेतान ने बताया कि मंगल पाठ में मध्यप्रदेश की शिखा मोदी अग्रवाल...