फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- सुल्तानपुर घोष। ऐरायां ब्लाक के भादर ग्राम पंचायत में संचालित नंदी गौशाला में मवेशी भूख,सर्दी और इलाज के अभाव में तड़प रहे हैं। भूखे गौवंश सूखी चरही चाट रहे हैं। आरोप है कि गौशाला में न तो गोवंशों को पर्याप्त चारा मिल पा रहा है और न ही समय पर इलाज व ठंड से बचाव की कोई व्यवस्था की गई है। जिससे मौतों की आशंका गहराती जा रही है। गौशाला को लेकर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो वायरल है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो और तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है। गौशाला के गौ सेवक गजराज निवासी टिकरी गांव ने गौशाला प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि चारा आपूर्ति पूरी तरह कागज़ों तक सिमट कर रह गई है। रजिस्टरों में लाखों रुपये के चारे की एंट्री दर्ज है, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि गोवंशों को भरपेट भोजन तक नसीब न...