मऊ, अक्टूबर 4 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील क्षेत्र के भाटीकला गांव में शुक्रवार को कोटे की दुकान पर अपना बकाया राशन लेने दर्जनों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे, लेकिन खाद्यान्न नहीं मिलने पर राशन कार्डधारक कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप है की संबंधित कोटेदार हम राशन कार्डधारकों को लगभग 5-6 माह से अंगूठा लगाने के बाद राशन नहीं दिया जा रहा है, जिससे हम राशन कार्डधारक भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। किसी को 2 महीने का, किसी को 5 महीने का, किसी को छह महीने का तो किसी को 21 महीने का राशन नहीं मिला है। आरोप लगाया कि हम राशन कार्डधारकों द्वारा अंगूठा लगाने के बाद जब राशन मांगते हैं तो कोटेदार कहता है कि अगले महीने मिलेगा। महीने महीने पहुंचने पर उस महीने का अंगूठा लगाकर पुन: अगले महीने जो...