लखनऊ, सितम्बर 16 -- भाजयुमो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर ब्लड डोनेशन पंजीकरण के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर रक्तदान शिविर लगवाए जाएंगे। भाजयुमो रक्तदान शिविर के साथ ही रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप, दूरभाष नंबर और पता भी पंजीकृत करके जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए डाटा बेस तैयार करेगा। यह जानकारी मंगलवार को मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में दी। मोर्चा की जिला इकाइयों के साथ ही पार्टी के नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि भी रक्तदान शिविरों के आयोजन से जुड़ेंगे। रक्तदान शिविरों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के तहत सबसे अधिक रक्तदान कराने वाले युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष को प्रदेश नेतृत्व सम्मानित करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिव...