चतरा, सितम्बर 8 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने रविवार को औद्योगिक नगरी टंडवा का दौरा किया। इस दौरान जिलामंत्री मिथलेश गुप्ता के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्म के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक भाजपा का सेवा पखवारा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं। रविवार को चतरा में एक दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के बाद प्रखंड में जाकर कार्यकर्ताओं के बीच उर्जा भर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने ने भाजपा जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता, जिलायुवा मोर्चा महामंत्री विकास मालाकार, टंडवा पूर्व मुखिया भाजपा राजेंद्र नायक से कार्यक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...