समस्तीपुर, सितम्बर 6 -- रोसड़ा। भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के संयोजक आशुतोष कुमार के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद शुक्रवार को भीरहा गांव में भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बालक राय ने की, जबकि संचालन भाजपा नेता वैभव रंजन ने किया।समारोह को संबोधित करते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि वे भाजपा के राष्ट्रवाद और सनातन रक्षा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने सनातन की रक्षा के लिए बलिदान दिया है। जरूरत पड़ने पर हम भी अपने सिर को कटा सकते हैं। भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो साधारण कार्यकर्ता को भी मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करती है। उन्होंने पूर्व शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि 2014 से पहले आतंकवादियों पर कार्रवाई में देरी होती थी, जबकि आज सेना ब...