दुमका, दिसम्बर 28 -- नोनीहाट, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ नगर में नगर अध्यक्ष पुनम देवी के नेतृत्व में सुशासन दिवस के अवसर पर शनिवार को विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। मौके पर इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को बासुकीनाथ नगर में उनकी अटल स्मृति सम्मेलन मनाई गई। कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के ही नहीं बल्कि इस देश के सबसे बड़े नेता थे। वह बड़ी बड़ी मुश्किलों को भी अपनी कविता के माध्यम से छोटा बना देते थे। कहा आज के समय बहुत से राजन...