अमरोहा, सितम्बर 2 -- नगर के मोहल्ला होली वाला स्थित सपा कैंप कार्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री एवं कांठ विधायक कमाल अख्तर ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है। क्राइम कंट्रोल नहीं हो रहा हैं। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कर सत्ता में बैठी है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में किसानों, नौजवानों एवं छात्रों का शोषण हो रहा है। आए दिन बहन-बेटियों से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म की घटना हो रही हैं। चोरियों की बाढ़ आई हुई है। गांवों में लोग रातों को जागकर पहरा दे रहे हैं। दूसरी ओर सरकार कानून व्यवस्था बेहतर करने का दावा कर रही है। बैठक में जिला महामंत्री चंद्रपाल सैनी, आरिफ अख्तर, युसूफ कुरैशी, खालिद अंसारी, नवल किशोर जाटव, अखिलेश जाटव, ...