अयोध्या, दिसम्बर 27 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनीं है महंगाई आसमान छू रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, महिलाएं, अल्पसंख्यक परेशान हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। यह बातें पूर्व एमएलसी ने नाका हनुमतनगर जनौरा में आयोजित गोष्ठी और कंबल वितरण कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर अखिलेश यादव सरकार की सभी योजनाएं चालू की जाएंगी। उन्होंने बताया कि महिला समृद्धि योजना चलाई जाएगी जिसमें प्रत्येक महीने तीन हजार रुपए प्रति महिला को मिलेगा। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों का सरकार हाल नहीं जान रही है और अभी तक कंबल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती हुईं इस ठंडक में कमज...