बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं, संवाददाता। अंबियापुर ब्लॉक परिसर में बुधवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक की गयी। जिसमें पूर्व राज्यमंत्री एवं सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, विधायक बिल्सी हरीश शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, प्रदेश मंत्री भाजपा डीपी भारती ने संबोधित किया। इस दौरान सभी ने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रदेश मंत्री भाजपा डीपी भारती ने प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों डायरी, बैग, पेन आदि वितरित किये। इसके अलावा सभी का पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रदेश मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के विकास कराया जा रहा है। सदर विधायक ने कहा कि मोदी एवं योगी हमेशा जनता के हितों के लिए चिंतित रहते हैं और काम करते हैं। बिल्सी विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जिला ...