देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक सोमवार को टॉउन हॉल स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी डॉ. विजय प्रताप रहे। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार हर मोर्चे पर फेल है, भाजपा चाहती है कि गरीब का बच्चा पढ़ लिख कर शिक्षित न बन पाए। इसके लिए भाजपा बेसिक विद्यालयों को मर्ज करने का काम कर रही है। प्रदेश में जंगल राज कायम है, आए दिन हत्यायें हो रही हैं। वहीं बेरोजगारी चरम पर है, जिससे पढ़ा- लिखा नौजवान पलायन करने को मजबूर हैं। जनता अब बसपा की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। उन्होने कहा कि प्रदेश में सेक्टर व बूथ कमेटी का नये सिरे से गठन किया जाएगा, उसके बाद पदाधिकारियों को कैडर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता मुख्य मण्डल प्रभारी सुधीर कुमार भारती व संचालन...