महोबा, नवम्बर 8 -- चरखारी,संवाददाता। किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में किसानों मजदूरों और कमजोर वर्ग की उपेक्षा हो रही है। सरकार पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। पूर्व श्रम मंत्री कुंवर बादशाह सिंह ने शनिवार को गृह निवास में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से किसान खाद बीज के लिए परेशान हो रहा है। समितियों में लाइन लगाए किसानों पर पुलिस लाठियां बरसा रही है। प्राकृतिक आपदाओं की मार से तबाह हो रहे अन्नदाताओं पर बदहाली की मार पड़ रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा में घोटाले को लेकर अधिकारियों व नेताओं की जुगल बंदी बताई। कहा कि फसल बीमा का मुद्दा धीरे-धीरे शांत हो रहा है। बिहार के चुनाव को लेकर दावा ...