भागलपुर, जून 16 -- भारतीय जनता पार्टी सनोखर मंडल की बैठक रविवार को सनोखर के एक विवाह मंडप के सामने आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सनोखर मंडल अध्यक्ष अनुज दुबे ने की। मंडल प्रभारी प्रदीप कुमार ने प्रत्येक बूथ पर 12 सदस्यीय टीम के सत्यापन और सक्रियता पर बल दिया। उन्होंने बूथ जीतो, चुनाव जीतो मंत्र को दोहराते हुए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर बूथ को मजबूत करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों विशेष रूप से आधारभूत संरचना, डिजिटल इंडिया, रेलवे, कृषि सुधार की जानकारी आमजन तक पहुंचाने पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...